Western Railway Junior Technical Associat Recruitment 2020 RRC
Western Railway |
Western Railway Junior Technical Associat Recruitment 2020 RRC l 41 Posts की नोटिफिकेशन रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट rrc-wr.com पर आ गयी है। आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने के तारीख 24 /07 /2020 से लेकर 22 /08 /2020 तक है। अगर आप इस पोस्ट के लिए एजुकेशनल एलिजिबल हो तो आप भी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हो।
ये खबर जरूर पढ़े – काँगड़ा चंबा के युवाओ के लिए आर्मी भर्ती 2020 धर्मशाला
Post For Western Railway Junior Technical Associat Recruitment 2020 RRC
कुल पोस्ट 41 है जोकि 3 विभागों के लिए होगी। जिसकी विभाग दवारा जानकारी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी दी गयी है।
- जूनियर टेक्निकल एसोसिएट इलेक्ट्रिकल।
- जूनियर टेक्निकल एसोसिएट वर्कस।
- जूनियर टेक्निकल एसोसिएट टेली।
Qulification Western Railway Junior Technical Associat Recruitment 2020 RRC
भारतीय रेलवे में नौकरी पाने के लिए सिविल इंजीनियरिंग का 3 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है। साथ ही साथ यह डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से या इंस्टीट्यूट से होना चाहिए। जूनियर टेक्निकल एसोसिएट इलेक्ट्रिकल के लिए मकैनिकल ,इलेक्ट्रॉनिक या इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा होना जरूरी है। टेली पोस्ट के लिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी,कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना जरूरी है।
रेलवे भर्ती के लिए फीस general or other के लिए 500 रुपए होगी। sc /st /obc के लिए 250 रुपए फीस होगी।
Western Railway Junior Technical Associat Recruitment 2020 RRC के लिए आवेदन करने के लिए आप रेलवे की ओफ्फ्सिअल वेबसाइट पर www.rrc-wr.com विजिट कर सकते है।