Umar Khalid 10 दिन के रिमांड पर UAPA के तहत हुई गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
Umar Khalid को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Umar Khalid 10 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है l UAPA के तहत हुई गिरफ्तारी l दिल्ली में होने वाले दंगे में साजिश रचने के मामले पर, आज दिल्ली पुलिस ने उमर ख़ालिद को गिरफ्तार कर लिया l इससे पहले आज एक विडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान ख़ालिद को दोषी करार दिया गया था l उमर ख़ालिद JNU के पूर्व नेता रह चुके है l
उमर ख़ालिद की गिरफ्तारी को लेकर कुछ लौगो ने पुलिस का घेराव भी किया l उनके समर्थक दंगे भड़काने वाले नारे भी लगा रहे थे l ये लौग भूल गए कि दिल्ली में हुए दंगो में हिन्दुओ की मौत में यह भी जिम्मेवार है l पुलिस के पास उमर ख़ालिद के खिलाफ 1100 पन्नो की रिपोर्ट है l
अपने एक भाषण में उमर ख़ालिद ने यह तक बोल दिया था l कि भारत और पाकिस्तान के ख़राब रिश्तो की बजह अमेरिका है l अमेरिका दौनो देशो में पैरपसार बेठा है l Umar Khalid ने अपने विपक्षियो को अमेरिका का एजेंट तक बोल दिया था l अपने भड़काऊ भाषण के चलते धीरे धीरे उमर खालिद सुर्खियों में आ गये l
- kangna ranaut हिमाचल की बेटी को सैनिक सुरक्षा मुहेया
- himachal night bus service start शिमला से मनाली धर्मशाला और चम्बा के लिए
Umar Khalid दिल्ली पुलिस UAPA के तहत स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने umar Khalid की गिरफ्तारी की है l दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत यह गिरफ्तारी की है l दिल्ली पुलिस ने 1100 पन्नो की एक रिपोर्ट भी तेयार की है l उमर खालिद को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भी ले लिया गया है l पुलिस ने कहा की जल्द ही यह चार्जशीट दाखिल भी की जाएगी l
36 लेखको ने तो उमर ख़ालिद की गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना भी की है l जब अफजल की गिरफ्तारी हुई थी l उस समय भी काफी लौग उनके समर्थन में आये थे l आखिर समझ नही आता कि लौग इन विद्रोहियों का साथ देने के लिए क्यों खड़े हो जाते है l ये लौग देश की व्यवस्था को उथल पुथल करने में क्यों लगे रहते है l
दिल्ली दंगे में अंकित शर्मा और कई हिन्दुओ की जान चली गयी थी l उन दंगो में मारे गये हिन्दुओ के परिवार वाले आज भी इंसाफ की घुहार लगा रहे है l उमर ख़ालिद ने दिल्ली में भड़काऊ भाषण दिया था l जिसके बाद लौगो ने दिल्ली में हिंसा भड़कायी और आग से जलाकर काफी नुक्सान किया था l ट्रम्प भारत दौरे पर आने वाले थे l Umar Khalid की गिरफ्तारी संसद का सत्र शुरू होने से एकदम पहले हुई है l