himachal
Sirmour Renukaji जी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म
Rep |
सिरमौर रेणुका जी (sirmour renukaji)
Sirmour Renukaji ज़िला सिरमौर के रेणुका जी में आज एक बहुत शर्मनाक वाक्या सामने आया है। 75 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया । आरोपी युवक पड़ोस के एक घर में रहता है। लेकिन घटना को अंज़ाम देने के बाद से ही आरोपी घर से फरार है। वृद्ध महिला के पति का स्वर्गवास हो गया है। उक्त महिला अपने पुत्र और बहू के साथ घर में अकेले रहती थी।
ये खबर जरूर पढ़े.….
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जहाँजाने पर मन को आपार शांति मिलती है
Sirmour Renukaji रात 12 बजे के करीब
सिरमौर रेणुका जी (sirmour renukaji) 30 जून की रात वृद्ध महिला और पुत्र बहू अपने अपने कमरे में सो रहे थे। अचानक बहू और बेटे को मां के चीखने पुकारने की आवाजे आने लगी। बहू ने देखा कि सास के कमरे के दरवाजे की कुण्डी बाहर से लगी हुई थी। जब दरवाजा खोला गया तो । उन्होंने देखा कि बुजुर्ग सास के कपड़े फटे हुए थे। और महिला बहुत डरी हुई थी।
Sirmour Renukaji आरोपी पड़ोसी युवक मनीष
जब बहू ने सास से उनकी इस हालत के बारे में पूछा तो वृद्ध महिला ने बताया कि मनीष जोकि पड़ोस में रहने वाले धर्मपाल का पुत्र है। उसने मेरे साथ जबरदस्ती की और दरवाजे की कुंडी लगाकर भाग गया। बहू ने महिला को संभाला और इसकी सूचना अगले दिन सुबह नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी। और आरोपी मनीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
महिला का मेडिकल नजदीकी सी एच सी
महिला का मेडिकल करवाने के लिए (sirmour renukaji) सिरमौर रेणुका जी नौहारधार सी एच सी ले जाया गया। जब पुलिस विभाग अपनी टीम के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए गए। तो आरोपी घर से फरार था। थाना इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युबक जल्द ही पुलिस की हिरासत में होगा।