हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के धार्मिक स्थान पीरनिगाह में स्तिथ एक होटल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड किया l गुप्त सुचना के आधार पर ऊना पुलिस ने होटल में दबिश दी l मौके पर ऊना पुलिस ने देह व्यापर में सलिंग्द 5 लडकियों को बरामद किया l लडकियों से जब पूछताछ की गयी तो l तो पता चला कि ये पांचो लडकिया पंजाब से सम्बन्ध रखती है l इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने होटल के संचालक को हिरासत में ले लिया है l और पूछताछ की जा रही है l
पीरनिगाह स्तिथ होटल संचालक गिरफ्तार
होटल संचालक और देह व्यापर में सलिग्द लडकियों के बयान के बाद l अभी और बड़े खुलासे होने बाकी है l पूछताछ होने के बाद ही यह पता चलेगा कि इस रैकेट के तार कहाँ कहाँ जुड़े है l आजकल हिमाचल में देह व्यापार के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है l होटल संचालक पैसे के लालच में इतने डूब गये है l कि अपने होटल को अयाशी का अड्डा बना लिया है l
पीरनिगाह स्तिथ होटल में वरामद लड़कियां पंजाब से
ऊना पीरनिगाह के होटल में आज इंदु वाला की अगुबाई में पुलिस ने पीरनिगाह एक निजी होटल में छापामारी की l इस छापेमारी में पुलिस टीम ने पंजाब प्रान्त की 5 लडकियों को स्पॉट से गिरफ्तार किया l ये देह व्यापार का धंधा काफी समय से इस होटल में चल रहा था l लेकिन इसकी खबर जैसे ही ऊना पुलिस को मिली l ऊना पुलिस तुरंत हरकत में आई और एक टीम का गठन करके इस धंधे का पर्दाफाश किया l
हमारे देश में देह व्यापार का धंधा गैर-कानूनी है l देह व्यापार करने वाले और करवाने वाले के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का अधिकार पुलिस के पास है l वहीं पीरनिगाह धार्मिक स्थान पर जहाँ लौग धार्मिक कार्य के लिए आते है l उसी स्थान पर ऐसा घिनोना काम करना बहुत शर्म की बात है l ऐसे लौगो के खिलाफ उचित कार्यवाही करनी चाहिए l ताकि भविष्य में कोई दूसरा ऐसा काम करने की सोचे भी नही l