Employment News
Rojgar Mela का आयोजन हमीरपुर में 28 सितम्बर को होगा
Rojgar Mela हमीरपुर में 28 सितम्बर को होगा
Rojgar Mela हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के श्रम विभाग अधिकारी श्री योगराज धीमान जी ने बताया कि हमीरपुर में रोगजगार मेले का आयोजन 28 सितम्बर 2019 को किया जायेगा l यह रोजगार मेला हमीरपुर टाउन हॉल में आयोजित किया जायेगा ा सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक इच्छुक अभ्यार्थी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते है ा
हमीरपुर क्षेत्र के विधायक श्री नरेंद्र ठाकुर जी इस Rojgar Mela में मुख्य अतिथि होंगे ा व इस रोजगार मेले का उद्धघाटन करेंगे l
श्रम विभाग अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में 25 कम्पनियो को बुलाया है ा इस रोजगार मेले में दसवीं , बारहवीं ,आईटीआई ,डिप्लोमा डिग्री वाले इच्छुक अभ्यार्थी भाग ले सकते है ा अभ्यार्थी का चयन कंपनी अपनी इच्छानुसार इंटरव्यू लेकर करेगी ा बेरोजगार युबाओ को नौकरी पाने का सुनहरा अबसर है ा हर जिले में इस तरह के रोजगार मेले करवाने चाहिए ताकि बेरोजगारी ख़त्म हो सके ा अभी कुछ दिन पहले सोलन जिले में इंडस्ट्रियल एरिया बद्दी में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया था ा