himachal
Ramshehar Loharghat व्यक्ति पर डंडे से किया प्रहार
Ramshehar Loharghat में व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, सिर पर डंडे से किया प्रहार । मामला रामशहर उपतहसील, लौहारघाट के बैंदी गांव का है। प्रेमचंद जी बैंदी गांव के रहने वाले थे। जिनकी उम्र तकरीबन 45 बर्ष थी। हेमराज नामक आरोपी व्यक्ति डोबी का रहने वाला है। उसने प्रेमचन्द्र जी के सिर पर डंडे से जोरदार प्रहार किया । जिससे प्रेमचंद जी पूरी तरह जख्मी हो गए। और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।
Ramshehar Loharghat प्रेमचंद जी को हॉस्पिटल में मृत पाया गया
Ramshehar Loharghat परिजनों द्वारा प्रेमचंद जी को अर्की के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन हॉस्पिटल ले जाने का कोई फायदा नहीं हुआ। क्योंकि जब तक हॉस्पिटल प्रेमचंद जी को लेकर पहुंचे तब तक उनकी सांसे बन्द हो चुकी थी। डाक्टरों ने उनको चैक किया और मृत पाया।
जब रामशहर पुलिस थाने को इस घटनक्रम के बारे में पता चला। तो पुलिस की एक टीम घटनास्थल (स्पॉट) पर पहुंची। उन्होंने पूरी छानबीन करने के बाद आरोपी हेमराज को दवोच लिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं। ये तो हेमराज के बयान के बाद ही पता चलेगा ।कि आखिर प्रेमचंद जी की हत्या करने के पीछे वजह क्या थी।
कुछ दिन पहले बद्दी के हेटरो कंपनी के समीप भी एक ऐसा मामला सामने आया था। जहां उत्तर प्रदेश के एक युवक की प्रवासी युवकों द्वारा हत्या कर दी गई थी लेकिन 3 दिन में ही बद्दी पुलिस थाना ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूरी जानकारी के लिए
ये खबर जरूर पढ़े… बद्दी हेटरो कंपनी के पास आज सुबह के उजाले में लाश मिलने से सनसनी फैली