नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे ने रात अकेली है मूवी में मुख्य किरदार की भूमिका निभाई है l यह फिल्म क्राइम पर आधारित है l और 2020 बेस्ट मूवीज में से एक है l आज बॉलीवुड Raat Akeli Hai Movie रिलीज़ हो गयी है l आपको वैसे भी पता होगा बॉलीवुड की सभी फिल्मे शुक्रवार को रिलीज़ होती है l
मूवी रिव्यु रात अकेली है ( Movie Review Raat Akeli Hai )
· हनी त्रेहान Raat Akeli Hai Movie कास्टिंग और निर्देशन के रूप में डेब्यू करेंगे l
· इससे पहले नाटको में निर्देशन का काम करते थे l
· त्रेहान इससे पहले मकड़ी फिल्म में सहायक निर्देशन के रूप में काम कर चुके है l
· फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (जटिल यादव ) पुलिस का रोल निभाते है l और शहर में मर्डर केस की छानबीन करते है l
· फिल्म की कहानी पितृसत्ता पर आधारित है l
· फिल्म की कास्टिंग उतर भारत में हुई है l
· ईला अरुण की नवाजुद्दीन के साथ दूसरी फिल्म है l
रात अकेली है मूवी रिलीज़ स्टोरी (Raat Akeli Hai Movie Release Story)
फिल्म में क्राइम एक व्यक्ति करता है l और संदेह बहुत सारे लोगों पर जाता है l फिल्म में एक नेता की मौत हो जाती है l जिसकी छानबीन जटिल यादव ( नवाजुद्दीन सिद्दीकी ) पुलिस के रूप में करते है l राधिका आप्टे इस शख्स की पत्नी होती है l जिस शख्स का कत्ल हुआ होता है l इसलिए क़त्ल का शक उसकी पत्नी राधिका आप्टे पर ही जाता है l लेकिन इस केस में एक के बाद एक नया मोड़ आता रहता है l संदेह के तार एक dusre से जुड़े लगते है l
Corona Effect on Bollywood Movie
कोरोना के प्रभाव से बॉलीवुड भी वंचित नही रह सका l क्यूंकि कोरोना के चलते पुरे भारत में लॉकडाउन लगा दिया गया था l जिसके चलते फिल्मो की शूटिंग का काम भी वीच में अटक गया था l सभी सिनेमाघर भी बंद कर दिए गये l लॉकडाउन खुलने के बाद Raat Akeli Hai Movie पहली फिल्म है l जोकि रिलीज़ हुई है l फिल्म क्राइम और ड्रामा से भरपूर है l