Navratri 2019 : आइए जाने शुभ मुहर्त ,पूजा विधि
Navratri 2019 |
Navratri 2019 पुरे भारत में नवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ा इस बार यह पर्व 29 अक्टूबर दिन रविवार से शुरू होगा और 8 अक्टूबर को विसर्जन यानि विजयदशमी के साथ सम्पूर्ण होगा ा इस बार नवरात्रि का बहुत शुभ योग है ा 6 अक्टूबर को महाष्टमी ,7 अक्टूबर को महानवमी होगी ा इस नवरात्रि को सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग दोनों महायोग एक साथ बन रहे है ा हमारे हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि जो नवरात्री की पूजा करता है ा उस पर माता भगवती की कृपा बनी रहती ा
Navratri 2019 दुर्गा माँ पूजा व् शुभ मुहर्त
Navratri 2019 pujan
29 रविवार : नवरात्रि के पहले दिन,शैलपुत्री पूजन
30 सोमवार : नवरात्रि के दूसरे दिन,बह्मचारिणी पूजन.
01 मंगलवार : नवरात्रि के तीसरे दिन,चंद्रघंटा पूजन.
02 बुधवार : नवरात्रि के चौथे दिन, कुष्मांडा पूजन.
03 गुरुवार : नवरात्रि के पांचवे दिन, स्कंदमाता पूजन.
04 शुक्रवार : नवरात्रि के छठे दिन, सरस्वती पूजन.
05 शनिवार : नवरात्रि के सातवें दिन,कात्यायनी पूजन.
06 रविवार : नवरात्रि के आठवे दिन, अष्टमी, कालरात्रि पूजन, कन्या पूजन.
07 सोमवार : नवरात्रि के नौवें दिन, नवमी, महागौरी पूजन, कन्या पूजन, नवमी हवन
08 मंगलवार : विजयदशमी दशहरा
navratri 2019 |
Navratri 2019 bagwan Ram Puja
Navratri 2019 नवरात्रि साल में दो बार होती है चैत्र और शरदीय ा ऐसी मान्यता है की चैत्र नवरात्रो से नवरात्रि की शुरुआत होती है ा और शरदीय नवरात्रि से समापन ा शरदीय नवरात्री असत्य पर सत्य का प्रतीक माना जाता है ा ऐसा इसलिए मन जाता है ा क्योंकि माता ने महिसासुर नमक राक्षस का वध किया था ा कहा जाता है कि भगबान राम ने 9 दिन पूजा की थी और 10 वे दिन रावण का वध किया था ा इसलिए नवरात्रि के बाद विजयदशमी मनाया जाता है https://www.hplocalnews.com