Karwachoth brat ,करवाचौथ ब्रत पूजा
|
Karwachoth |
करवाचौथ ब्रत
Karwachoth brat कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तारीख को रखने बाले ब्रत को करवाचौथ के नाम से जाना जाता है ा इस दिन शादीशुदा महिलाये अपने पति की लम्बी आयु के लिए ब्रत रखती है ा लेकिन आजकल की जनरेशन में देखा जाता है ा कि कुछ कुवारी लड़किया अपने होने वाले पति (मंगेतर ) के लिए भी इस ब्रत को रखती है ा उनकी दीर्घायु के लिए यह ब्रत रखती है ा प्रेगनेंट महिलाओ को ब्रत बहुत साबधानी से रखना चाहिए ा उन्हें सुबह पोस्टिक भोजन खाना चाहिए ा और शाम को ब्रत खोलते समय आराम से भोजन खाना चाहिए जिससे शिशु को पेट में कोई तकलीफ न हो ा अगर जल्दी जल्दी से भोजन खा ले तो शिशु पर उसका असर पड़ सकता है ा
Karwachoth brat 17 अक्टूबर 2019 दिन वीरवार
अक्टूबर महीने में 17 तारीख वीरवार के दिन करवाचौथ का ब्रत रखा जायेगा ा वीरवार को 6 बजकर 48 मिंट पर चतुर्दशी शुरू होगी ा वीरवार को पूजा का शुभ समय शाम 5 ;46 से 7 ;02 बजे तक होगा ा मतलब इस शुभ मुहर्त का समय 1 घंटा 16 मिनट होगी ा शास्त्रों के अनुसार इस ब्रत का जो मुहरत है बहुत शुभ है ा
Karwachoth brat की शुरुआत सरगी से होती है
सरगी करवाचौथ के दिन सूर्यादय होने से पहले किये जीने वाले भोजन को कहते है ा जो शादीशुदा महिलाये इस ब्रत को रखती है उनकी सास द्वारा प्रसाद के रूप में उनको दी जाती है ा इस दिन महिलाओ को पूरा दिन प्यासा रहना पड़ता है ा सरगी का पंजाब में बहुत प्रचलन है ा पंजाब में तो इस दिन भाई अपनी बहन को सरगी के रूप में मिठाईया लेकर जाता है ा साथ ही श्रृंगार का सामान चुडिया बिंदी लिपस्टिक काजल आदि मिनस कर देते है ा
करवाचौथ पूजा
Karwachoth brat के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके पूजा करके सास से प्राप्त सरगी ग्रहण करके ब्रत की शुरआत करनी चाहिए ा पूजा करते समय अपने पति की लम्बी आयु की प्रार्थना माता से करनी चाहिए ा रात्रि को चाँद उदय के समय छाननी में दीया जलाकर चाँद देखे और अपने पति का चेहरा देखे और उनकी लम्बी आयु की प्रार्थना करे ा पति आपको पानी पिलाकर ब्रत खुलवाएगा ा फिर प्रसाद बांटे ा आपका ब्रत सम्पूर्ण होगा ा