हिमाचल सरकार Kangna Ranaut को सैनिक सुरक्षा करेगी मुहैया
हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री Jai Ram Thakur ने कहा कि हिमाचल सरकार Kangna Ranaut को सैनिक सुरक्षा मुहैया करेगी l सुशांत मर्डर केस की सीबीआई जाँच करवाने की मांग, और मुंबई की तुलना पाक से करने के बयान को लेकर कुछ दिन पहले शिव सेना नेता संजय राउत ने ट्विट करके कंगना रानौत की जमकर आलोचना की थी l
सुशांत मर्डर केस को लेकर कंगना रानौत ने जाँच करने के लिए आवाज उठाई थी और फिल्मी ड्रग्स माफिया का पर्दापाश किया था l माफिया के खिलाफ अपनी आवाज उठायी l हिमाचली अभिनेत्री ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ जो आवाज उठायी l यह बहुत साहसिक कार्य है l
Kangna Ranaut के खिलाफ संजय राउत का ट्विट
हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री Jai Ram Thakur ने अपने एक बयान में कहा कि हिमाचल की अभिनेत्री कंगना रानौत ने कुछ दिन पहले इस बात का जिक्र किया था l कि मैं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हूँ l मुझे संजय राउत ने मुंबई न आने की धमकी दी है l और एक ट्विट भी किया था l जिसमे मुंबई न आने की बात कही थी l
Kangna Ranaut sister demand security to jai ram thakur
कंगना (Kangna Ranaut)की बहन ने ने भी फ़ोन करके कहा कि Kangna Ranaut की सुरक्षा बढाये जाने की मांग की l कंगना के पिता जी ने भी हिमाचल पुलिस से अपनी बेटी की सुरक्षा की गुहार लगायी है l हिमाचल की बेटी ने बॉलीवुड में बहुत से फिल्मो में काम किया है l जो हिमाचल के लिए बहुत गर्ब की बात है l हम कंगना की सुरक्षा के लिए बिचार कर रहे है l
हिमाचल की बेटी 9 सितम्बर को मुंबई जाएगी l हिमाचल करणी सेनिक सुरक्षाबल Kangna Ranaut की सुरक्षा में तैनात रहेंगे l मुंबई में घर पहुंचने तक और जब तक कंगना चाहेगी ये सुरक्षा तैनात रहेगी l हिमाचल की शान है l
Good job cm Himachal