himachal
HP Police written test में असफल होने पर आत्महत्या
HP Police written test की भर्ती की लिखित परीक्षा में असफल होने पर चंबा जिला की एक अभ्यार्थी ने कीआतमहत्या |हिमाचल पुलिस केडी जीपी ने महिला अभ्यर्थी की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि
HP Police written test परीक्षा में सफल या असफल होने पर कहा इस तरह के गलत कदम न उठाये । इससे आपके परिवार को नुकसान होगा |जिंदगी में असफलता मिलने पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि प्रयास करना चाहिए एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी | मंजिले उन्ही को मिलती है जो राह पर चलते रहते है| हमें अपनी मंजिल पाने के लिए मंजिल पर चलना ही होगा | इस तरह गलत फैसले लेकर अपना और अपने परिवार का नुकसान न करे |