Dream 11 कैसे खेले, How download Dream 11 App
Dream 11 कैसे खेले ,How download Dream 11 App इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको हिंदी में इस पोस्ट के माध्यम से देंगे l ड्रीम 11 एक गेम है l जिसके माध्यम से Online Money Earn कर सकते है l
dream 11 क्या है
Dream 11 एक प्लेयिंग 11 क्रिकेट गेम है l जो पूरी तरह से लीगल है l इस गेम को खेलकर आप पैसे अर्जित कर सकते है l इस गेम को खेलने के लिए आपको क्रिकेट प्लेयर के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है l इसके बारे में आपके फ़ोन पर काफी बार massage भी आते है l टीवी में आपने इसकी ads भी देखे होंगे l dream 11 में आपको एंट्री लगाकर अधिक पैसा कमाने का मौका मिलता है l
ड्रीम 11 लॉग इन – Dream 11 Login
Dream11 एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको सबसे पहले sign up करना होगा l आप आने मोबाइल नंबर या gmail से sign up करना होगा l उसके बाद आपको एप्लीकेशन में लॉग इन करना होगा l एप्लीकेशन में आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, खेल नजर आयेंगे l जो खेल बर्तमान समय में खेला जा रहा है l चाहे वो कबड्डी हो या खो-खो हो आपको यहाँ दिखाई देंगे l
ड्रीम 11 ओनर – Dream 11 owner
ड्रीम 11 के ओनर Mr. Harsh Jain है l तथा इस वेबसाइट Dream11 के CEO और Co-Founder भी है l Harsh Jain हेड क्वार्टर मुंबई में है l हर्ष जैन ग्रेजुएट है l
read more
ड्रीम 11 आईपीएल कैसे खेले – How to play Dream 11 IPL
Dream11 आईपीएल 2020 खेलने के लिए आपको सबसे पहले आपको क्रिकेट पर क्लिक करना होगा l उसके बाद आपको जो मैच शुरू होने वाला होगा l उस मैच का टाइम बतायेगा कि मैच शुरू होने में कितना समय बचा है l आपको मैच पर क्लिक करना है l आपको कुछ कांटेस्ट नजर आयेंगे l
कांटेस्ट के निचे आपको क्रिएट टीम का ऑप्शन मिलेगा l उस पर क्लिक करके आप टीम बना सकते है l विकेट कीपर ऑप्शन में आप 1 से लेकर 4 प्लेयर सेलेक्ट कर सकते है l बटेस मेन ऑप्शन में 6 प्लेयर सेलेक्ट कर सकते है l कम से कम 3 तो आपको इसमे सेलेक्ट करने ही होंगे l आल राउंडर सेक्शन में आप 1 से 4 प्लेयर चुन सकते है l बोलिंग सेक्शन में आप 3 से 6 प्लेयर चुन सकते है l
लेकिन आपको एक बात हमेशा याद रखनी होगी की आप टोटल प्लेयर एक टीम में 11 ही चुन सकते है l 11 प्लेयर सेलेक्ट करने पर आपको कंटिन्यू पर click करना होगा l उसके बाद आपको एक कप्तान और एक वौइस् कप्तान चुनना होगा l इस प्रकार आप टीम बना सकते है l एक मैच के लिए आप अधिक से अधिक 11 टीम बना सकते है l
How download Dream 11 App
Dream 11 APP में गेम खेलने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा l आपकी जानकारी के लिए बता दे l कि यह एप्लीकेशन प्लेस्टोर पर उपलब्ध नही है l आप अपने दोस्तों से रेफेरल करके लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है l अगर आप रेफेरल किये गए लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते है l तो आपको और आपके दोस्त दौनो को बोनस रेफेरल की राशि मिलेगी l
ड्रीम इलेवन कांटेस्ट- Dream 11 Contest
अपनी टीम बनाने के बाद आपको मेगा कांटेस्ट , हॉट कांटेस्ट, हेड टू हेड कांटेस्ट , , फ्री कांटेस्ट नजर आयेंगे l
मेगा कांटेस्ट- Mega Contest
इस कांटेस्ट में आपको 22,33,35 रुपए की एंट्री मिलती है l आपको इस पर क्लिक करना होगा l और अपनी बनाई हुई टीम से कांटेस्ट ज्वाइन करना होगा l
हॉट कांटेस्ट- Hot Contest
इस कांटेस्ट में आपको 49, 73, 35,57, 249 की एंट्री मिलती है जिसमे विनिंग अमाउंट भी अच्छा होता है और प्लेयर भी कम होते है l ऐसे कांटेस्ट में आप बडी आसानी से पैसे जीत सकते है l
हेड टू हेड कांटेस्ट- Head To Head Contest
इस कांटेस्ट में सिर्फ 2 पर्सन ही एंट्री ले सकते है l इसलिए इस कांटेस्ट को हेड टू हेड कांटेस्ट बोलते है l इस कांटेस्ट में आप 15, 21, 49 , 88,120,175,575,2875, 5750 की एंट्री लगा सकते है l इन कांटेस्ट में विनर होने पर आपको डबल के करीब राशी मिलती है l जैसे आप 175 का कांटेस्ट ज्वाइन करते है तो आपको 300 रुपए जितने पर मिलेंगे l
फ्री कांटेस्ट- Practice Contest
अगर आप Dream11 आईपीएल 2020 में खेलना चाहते है l तो आप अगर इस खेल में नए है l तो मैं आपको यही कहना चाहूँगा l Download Dream 11 App l सबसे पहले आप फ्री कांटेस्ट में टीम बनाकर खेले l इस प्रकार आप को खेलने का अनुभव् भी हो जायेगा l जब आपको लगे कि आप परफेक्ट हो गये है l तो आप अन्य कांटेस्ट ज्वाइन करे और धन राशी अर्जित करे l