Hindi Story हिंदी स्टोरी ‘अमीरों की तानाशाही गरीबो के साथ ‘
Hindi Story (हिंदी स्टोरी) Hindi mein
Hindi Story (हिंदी स्टोरी ) एक अमीर आदमी अपने मित्रो के साथ मार्केट जा रहा था l रस्ते में उसे एक फलो का ठेला दिखाई दिया l तो उसने सोचा क्यों न कुछ फ्रूट्स खाने के लिए खरीद लेता हूँ l उस अमीर आदमी ने फल बेचने वाले उस बूढ़े व्यक्ति से पूछा सेब का भाब किस तरह है l उस बूढ़े व्यक्ति ने जबाब दिया 100 रुपए के एक किलो l
अमीर आदमी ने उस बूढ़े से कहा मैं तो 80 रुपए में 1 किलो लूँगा वरना मैं आगे किसी दुकान से ले लूँगा l उस बूढ़े व्यक्ति की सुबह से कोई भी आमदनी नही हुई थी l उसने सोचा चलो अपनी पहली बोनी कर लेता हूँ l बूढ़े व्यक्ति ने कहा अगर आपको 80 रुपए के एक किलो लेने है तो आप ले जाये । क्योंकि आज अभी तक मैं एक भी सेब नहीं बेच पाया हूँ।
hindi story bill or tip
उस अमीर आदमी ने सेब खरीदे और अपने मित्रो के साथ गाड़ी में बैठकर चला गया l और अपने मित्रो से कहने लगा l बूढ़े ने सस्ते में ही सेब दे दिए l थोड़ी देर में अपने मित्र के साथ अमीर आदमी एक महँगे रेस्टोरेंट में पहुंच गया ! वहां पर उसने और उसके मित्रो ने अपनी पसन्दीदा चीजें मंगवाईं। और 2000 के बिल का भुगतान किया और ऊपर से 500 की टिप वेटर को भी दी l लेकिन उस बूढ़े गरीब को 100 रुपए देने में उस अमीर को दिक्कत हो रही थी l लेकिन उस रेस्टोरेंट में उस वेटर को 500 की टिप दे दी l
सोचने की बात है l हिंदी स्टोरी Hindi Story
जब अमीर आदमी या कोई आम आदमी किसी गरीब व्यक्ति से कोई समान खरीदता है l तो रेट कम करवाता है l तो हम यह दिखावा क्यो करते हैं कि हम शक्तिशाली हैं। लेकिन हम जब किसी अमीर व्यक्ति से खरीददारी करते हैं तो हम खुद को उदारवादी दिखाना चाहते हैं, भले ही उस व्यक्ति को हमारी उदारता की आवश्यकता ही न हो
अमीरों की तानाशाही गरीबो के साथ hindi story
कृपया कोई भी खरीदारी गरीब से करें और मोलभाव कम ही करे l अमीर आदमी ठेले वाले से 200 की शर्ट 100 रुपए में लेने के लिए 10 बार बहस करेगा l लेकिन भी शर्ट किसी शोरुम या मॉल से 500 की खरीद लेगा और लेकिन गरीब आदमी से चीज लेने के लिए 10 बार बहस करेगा l
अमीर आदमी अपनी तानाशाही हमेशा गरीब पर ही दिखाता है l क्योंकि उसे पता है l कि गरीब आदमी लाचार होता है l इसलिए उसे दबा लिया जाता है l इस हिंदी स्टोरी Hindi Story के बारे में आपकी क्या राय है जरुर बताये l