himachal apple season हिमाचल के पहाड़ी लाल सेब मंडियों में पहुंचना शुरू
himachal apple season हिमाचल के पहाड़ी लाल सेब
किनौर के ऊपरी इलाको का जो सेब है खाने में बहुत स्बादिस्ट होता है इसलिए लोग इसे बहुत पसंद करते है । किन्नौर के सेब की मार्केट में मांग भी ज्यादा रहती है जिसके चलते इसका बाज़ार में भाब भी ज्यादा रहता है himachal apple season बड़े बड़े ब्यापारी एक साथ पूरा स्टॉक लेकर स्टोर में जमा कर लेते है निचले क्षेत्रों के सेब के मुकाबले ऊंचाई वाले सेब ज्यादा समय के लिए सही और सुरक्षित रहता है।
himachal apple season लाल सेब बारिश कम होने के चलते सेब उत्पादनता कम हुई
हिमाचल प्रदेश सेब और सब्जी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है हिमाचल के लोग क़ृषि में अधिक दिलचस्पी दिखाते है आजकल himachal apple season सीजन शुरू है ा हिमाचल का जितना भी माल होता है अधिकतर मैदानी मंडियों में बिकने के लिए आता है इस माल का सही भाब भी इन मंडियों में मिल जाता है ा इस बार बारिश कम हुई जिसके चलते सेब और सब्जियों की उत्पादनता में कमी आयी है ा पहाड़ी इलाको में बारिश ज्यादा होती है जिसके चलते ऊपरी इलाको से माल ज्यादा आ रहा है