himachal
Medipol Pharma Company Baddi में लगी आग, भयंकर अग्निकांड करोड़ो का नुकसान
Medipol Pharma Company Baddi सोलन जिला के औधोगिक क्षेत्र बद्दी में ,भूड़ में स्थित दवा बनाने वाली company में आज भयंकर आग लगने से करोड़ो का नुकसान हो गया। आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग आज सुबह 10 बजे के करीब लगी है। लेकिन अभी शाम तक भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। आग कम्पनी के दूसरे फ्लोर पर शार्ट शर्किट होने से लगी है ऐसा बताया जा रहा है। देखते ही देखते आग पूरी कम्पनी में फैल गयी।
Medipol Pharma Company Baddi
आग लगने का पता चलने पर कम्पनी ने दमकल विभाग को तरुंत सुचना दी। मोके पर दमकल विभाग की गाड़िया आग बुझाने के लिए कंपनी परिसर में पहुंची। लेकिन आग इतनी भीषण लगी है। कि दमकल विभाग की गाड़िया शाम के 6 :15 तक आग पर काबू न पा सकी थी। दमकल विभाग ने Medipol Pharma Company Baddi के पास में डेंटल कॉलेज ईएसआई से आग बजाने के लिए पानी लिया।
आप की जानकारी के लिए बता दे। मेडीपोल फार्मा liquid ,tablet ,ointment का उत्पादन करती है। पिछले काफी सालो से Medipol Pharma Company Baddi में उत्पादन कर रही है। बद्दी में पिछले दो दिनों से लॉकडाउन के दौरान यह कंपनी बंद थी। आज सुबह से लॉकडाउन खुलने के बाद कम्पनी चालू हुई थी। सुबह की शिफ्ट कम्पनी में काम कर रही थी।
दवा बनाने वाली कंपनी मेडीपोल फार्मा में आग लगने का पता चलने पर। सेफ्टी विभाग द्वारा कामगारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन आग एकदम से स्टोर में रखे गए कच्चे माल में लग गयी। देखते ही देखते आग पुरे प्लांट में फैल गयी और आग दूसरे फ्लोर से चौथे फ्लोर तक पहुंच गयी। आग कितनी भयंकर थी इसका अंदाजा कला धुआँ देखकर ही लगाया जा सकता है।
Medipol Pharma Company Baddi में लगी आग, भयंकर अग्निकांड करोड़ो का नुकसान वीडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे