corona
fabiflu Glenmark pharmaceutical launches Corona drug
glenmark pharma |
fabiflu launch Glenmark pharmaceutical
ग्लेनमार्क फार्मासूटिकल कंपनी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दवा तैयार कर दी है l कंपनी ने ( fabiflu )फेवी फ्लू नाम की दवा तैयार की है l यह दवा कोरोना वायरस के हल्के संक्रमण वाले पेसेंट के लिए है l ग्लेनमार्क की अपनी अलग ही छाप है l
fabiflu coronavirus
Glenmark pharmaceutical company की इस 200 mg वाली दवा की कीमत के बारे में बात करे तो l एक टेबलेट की कीमत 103 रुपए है l एक स्ट्रिप में 34 टेबलेट होगी l यानि पुरे पत्ते की कीमत 3500 के आसपास होगी l हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के बद्दी और नालागढ़ में (Glenmark Pharma)ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी है l इन दौनो उधोगो में भी इस दवा बनाने का काम शुरू हो गया है l
fabiflu tablet
Glenmark pharma ने ऐसे समय में इस दवा को बनाया है l जब कोरोना ने पुरे देश में अपने पैर पसारे हुए है l अब देखना यह है कि यह दवा कितनी कारगर सिद्ध होती है l जल्द से जल्द यह दवा तमाम जगहों पर उपलब्ध होगी l