chhatbir zoo zirakpur 2020 Timing ,Ticket Rate ,animal
chhatbir zoo chidiyaghar |
Chhatbir Zoo Zirak pur Chandigarh
chhatbir zoo zirakpur छतबीर जू पंजाब जीरकपुर में पड़ता है l छतबीर जू एक नेशनल पार्क है l इस पार्क की स्थापना 1977 में हुई थी l अगर आप चंडीगढ़ से छतबीर जू जाना चाहते है l तो सबसे पहले आपको चंडीगढ़ से जीरकपुर जाना पड़ेगा l फिर आपको जीरकपुर से पटियाला रोड पर जाना होगा
chhatbir zoo zirakpur ticket rate
जीरकपुर जू में पार्क में घुमने के लिए एंट्री फीस 80 रुपए प्रति व्यक्ति है l 3 से 12 साल के छोटे बच्चो के लिए एंट्री फीस आधी है l यानी 40 रुपए है l टिकेट लेने के लिए आपको लम्बी देर तक लाइन में खड़े रहने की जरूरत नही पड़ेगी l क्योंकि टिकेट काउंटर की संख्या 4 है
chhatbir zoo |
animals in chhatbir zoo zirakpur
chhatbir zoo, सबसे पहले आपको शेर देखने को मिलेंगे l जो देखने में बहुत खुन्कार है l उसके बाद आपको दरयाई घोडा देखने को मिलेगा l आपको हिरन भी देखने को मिलेंगे l वो भी खुले जंगल में l उसके बाद आपको हाथी देखने को मिलेंगे l फिर आपको बाघ भी देखने को मिलेंगे l भालू भी यहा पर है l
जंगली बिल्लिया, मौर , बारह सिंघे ,तोते ,सफेद हिरण, लाल हिरण , जंगली भेंसे ,सांप ,अजगर ,पानी वाला सांप , सायल , भी है l आपको कछुए भी इस पार्क में देखने को मिल जायेंगे l पार्क में मगरमच्छ भी है l हंस बगुले इस पार्क की शोभा को चार चाँद लगाते है l इस पुरे पार्क का दाएरा 4 km का है l जिसमे घुमने का नजारा लाजवाब है l
chhatbir |
chhatbir zoo zirakpur zoo timings
chhatbir zoo zirakpur, रविबार को सुबह 9am बजे खुलता है और शाम को 5 pm बजे बंद हो जाता है l सोमवार को छतबीर जू बंद रहता है l मंगलवार को सुबह 9 बजे पार्क ओपन होता है शाम को 5 बजे बंद हो जाता है l बुधवार को सुबह 5 बजे खुलता है ,शाम को 5 बजे बंद हो जाता है l वीरवार को सुबह 9
बजे खुलता है l शाम को 5 बजे बंद हो जाता है l शुक्रवार को सुबह 5 बजे खुलता है ,शाम को 5 बजे बंद हो जाता है l शनिवार को सुबह 5 बजे खुलता है ,शाम को 5 बजे बंद हो जाता है l
Sunday 9am–5pm
Monday Closed
Tuesday 9am–5pm
Wednesday 9am–5pm
Thursday 9am–5pm
Friday 9am–5pm
Saturday 9am–5p
chhatbir zoo zirakpur में साफ़ सफाई बहुत अच्छी है l जो की होनी भी चाहिए l इस पार्क में घुमने से मन को अपार शांति भी मिलती है l पार्क का बातावरण बहुत अच्छा है l हर तरफ पेड़ ही पेड़ है l आराम करने के लिए सिटींग चेयर लगाई हुई है l बच्चो को खेलने के लिए जुह्लो की ब्यबस्था भी इस पार्क में है l
इस पार्क में जगह जगह पीने के पानी की भी अच्छी ब्यबस्था है l chhatbir zoo zirakpur में पानी साफ़ सुथरा और ठंडा भी होता है l कूड़ा कचरा फेंकने के लिए डस्टविन भी लगाये हुए है l यह सही भी है इससे गंदगी भी नही फेलती l और सफाई बनी रहती है l
अगर इस पार्क में बोटिंग की फैसिलिटी शुरू कर दी जाये तो l और भी अच्छा होता l क्योंकि लौगो को बोटिंग करने में बहुत मजा आता है l हर कोई पानी में बोटिंग करने की इच्छा रखता है l खासकर गर्मी के मौसम में l
chhatbir zoo contact number
छतबीर जू में कांटेक्ट करने के लिए आप फोन द्वारा भी बात कर सकते है l फ़ोन पर आप पार्क से सम्बंधित कोई भी ले सकते है l छतबीर जू कांटेक्ट नंबर 098148 – 16501