himachal
Bulk Drug park in himachal pradesh land worship in baddi
Bulk Drug park in himachal pradesh
Bulk drug park in himachal pradesh सरकार सोलन जिला के बद्दी में ड्रग पार्क बनाने के बारे में बहुत दिनों से बात कर रहे थे l आज बद्दी के विधायक श्री परमजीत पम्मी जी दवारा इसआयुर्बेदिक पार्क के भवन की नीब राखी गयी l आज इस भबन बनाने के लिए भूमि पूजन था l 50 लाख की लागत से बनने वाले इस भवन की नीब पहाड़ी क्षेत्र साई में राखी गयी l जो कि बद्दी एरिया के लिए गर्ब की बात है l
Bulk drug park in himachal pradesh worship in baddi by MLA Paramjeet Pammi
हाल ही में लदाख में चीन के साथ भारतीय सेनिको की जड़फ के बाद l अब यह तो तय है l भारत चीन की बस्तुओ का बहिस्कार करेगा l अब दवा बनाने के लिए कच्चा माल चीन से न लेते हुए बद्दी में ही तैयार किया जायेगा l इससे लगभग 6 राज्यों को लाभ होगा l इस पार्क को बनाने के लिए बित मंत्रालय ने भी काफी सहयोग दिया l
Bulk drug park in baddi
मोदी जी के शाशन काल में यह बहुत ही सरहानीय कार्य है l इस पार्क के बनने के बाद देश को बहुत फायदा होने वाला है l चीन से कच्चा माल अब देश नहीं लेगा l जो फायदा चीन ने हमसे लेना था l अब ले चूका l अब देश कच्चा माल खुद तैयार करेगा l
Bulk drug park in himachal pradesh हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने कुछ दिन पहले एक मीटिंग के दौरान कहा था l कि राज्य में स्थित इकाइयों ने सोलन के बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र में अधिमानतः बल्क ड्रग पार्क की स्थापना में बहुत रुचि दिखाई है। अब हमे कच्चा माल लेने के लिए चीन पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा l