बाबा का ढाबा रोते हुए Awesome Viral Video 1 बदल गयी जिन्दगी
बाबा का ढाबा दिल्ली के मालवीय नगर में है l कुछ दिन पहले एक विडियो वायरल हुआ था l जिसमे एक वुजुर्ग दम्पति रोते हुए नजर आये थे l इन वुर्जुगो का कहना था कि इनके बच्चे इन्हें पूछते तक नही l
बाबा का ढाबा विडियो वायरल
जिन्हें पाल पोसकर इन्होने बड़ा किया है l ये वुजुर्ग एक ढाबा चलाकर अपना गुजारा कर रहे थे l लेकिन जब से लॉकडाउन लगा है l तब से उनके ढाबे पर ग्राहक नही आ रहे है l और भूखे मरने की नोबत आ गयी है l इन वुजुर्ग दम्पति की उम्र 80 से भी ऊपर है l लेकिन एक शक्स ने एक विडियो vlog में इनका विडियो बनाकर वायरल किया l
hindi story अमीरों की गरीबो पर तानाशाही
पेड़ू क्या होते है l देखने में कैसे होते है ये पेडू
बाबा का ढाबा में स्वादिष्ट खाना
अगले दिन से ही बाबा का ढाबा के वहार ग्राहकों की लम्बी लाइन लगी रहती है l लौगो का कहना है l कि बाबा का ढाबा में इतना अच्छा खाना बनता है l कि अगर आप एक बार यहाँ खाना खाओगे तो आपका बार – बार यहाँ आने का मन करेगा l बाबा के हाथो में एक प्रकार का जादू सा है l
इनके हाथ का मटर पनीर इतना स्बाद है l कि खाने बाला उंगलिया चाटता रह जाता है l एक विडियो ने इन वुजुर्ग दम्पति की जिन्दगी बदल दी l काश इनकी तरह और लौग भी ऐसे ही गरीब लौगो की मदद करे तो l कितना अच्छा होगा l फेसबुक और अन्य social media पर लौगो ने विडियो वायरल करने वाले शक्स की खूब तारीफ की है l
लौगो के अच्छे अच्छे कमेंट पढने को मिल रहे है l ट्विटर पर बाबा का ढाबा के हेसटैग करने के बाद से खाना खाने वालो की लम्बी कतारे ढाबे के बाहर लगी है l बाबा का कहना है l कि 30 सालो में कभी भी इतनी भीड़ बाबा के ढाबे में नही लगी l अब लगता है l कि बाबा को खाना बनाने में मदद करने के लिए और कारीगर रखने पड़ेंगे l
बाबा का कहना है l कि लॉकडाउन से पहले उनके बाबा का ढाबा में 4 से 5 हजार की बच्चत हो जाती थी l लेकिन जब से लॉकडाउन लगा है l उनका काम विल्कुल ठप हो गया है l बाबा का कहना है l कि लौगो ने आज यहाँ खाना खाने के साथ-साथ राशन खरीदने में भी हमारी बहुत मदद की है l
This is a great tip especially to those fresh to the blogosphere. Tracee Moe Darrin
Nice piece of info! May I reference part of this on my blog if I post a backlink to this webpage? Thx. Tisha Lem Allx
thanku
There is visibly a bunch to know about this. I believe you made certain good points in features also. Jacquelyn Burg Khoury
Everything is very open with a precise description of the issues. It was really informative. Your site is very useful. Many thanks for sharing. Guenna Ollie Getter